बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रेल टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ RPF की छापेमारी, अवैध टिकट के साथ तीन दलाल गिरफ्तार - Patna crime news

रेलवे प्रसाशन की ओर से दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों और उसके आसपास के इलाकों में टिकट दलालों के खिलाफ सघन अभियान (RPF Raids Against Ticket Brokers) चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीते दिनों आरपीएफ ने लाखों रुपये के अवैध टिकट के साथ तीन दलालों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

RPF raid against illegal ticket in Patna
Three brokers arrested in Patna

By

Published : Mar 3, 2022, 11:54 AM IST

पटना:रेल यात्रियों की भीड़ का सबसे ज्यादा फायदा टिकट दलाल उठाते हैं. टिकट दलाल अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए टिकटों की बुकिंग कर लेते हैं और रेल टिकट की कालाबाजारी (Black Marketing of Train Tickets) करते हैं. ऐसे में रेलवे प्रसाशन की ओर से दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों और उसके आसपास के इलाकों में टिकट दलालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल के आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित हुई है. इन टीमों ने बीते दिनों तीन साइबर कैफे में एक साथ छापेमारी (RPF Raid Against Illegal Ticket In Patna) की.

यह भी पढ़ें -पटना में रेल टिकट की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी, दलाली के खेल का खामियाजा भुगत रहे यात्री

आरपीएफ की टीमों ने छापेमारी के दौरान अवैध लाखों रुपये के तत्काल और आगे की तिथि का टिकट बरामद किया. इस क्रम में तीन लोगों को गिरफ्तार (Three Ticket Broker Arrested In RPF Raid) भी किया है. आरपीएफ पटना जंक्शन की ओर से गठित एक टीम ने एतवारपुर स्थित हर्ष साइबर जोन डिजिटल सेवा दुकान में छापेमारी की. जहां से आरपीएफ ने आगे की तिथि के 20 रेल टिकट बरामद की. इसके साथ ही अब तक आठ लाख से अधिक का रेल टिकट पहले बुक करने का प्रमाण मिला है. जिसके आरोप में साइबर संचालक हर्ष रंजन को गिरफ्तार किया गया है.

आरपीएफ की दूसरी टीम ने एतवारपुर स्थित गुप्ता मोबाइल एसेसरीज ग्राहक सेवा केंद्र पर छापेमारी की. जहां से लंबी दूरी के 11 टिकट बरामद किये गए है. इसके आरोप में दुकान संचालक अंशु कुमार को गिरफ्तार किया है. इन छापेमारी में गिरफ्तार आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक के टिकट बरामद किए गए हैं.

वहीं, तीसरी ओर राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पूर्वी लोहानीपुर स्थित एक दुकान रेणु फोटो स्टेट एंड स्टेशनरी पर जांच की गई. जिसके बाद लैपटॉप और मोबाइल में पर्सनल आईडी मिले हैं. जांच के क्रम में दोनों यूजर आईडी से पता चला कि उनके द्वारा कई बार ई-टिकट बनाया गया है और कई टिकटों में तो यात्रा पूर्ण की जा चुकी थी. इसके साथ ही यूजर आईडी के जांच से मालूम हुआ कि इस आईडी से आगे की तिथि का भी टिकट बुक किया गया है.

आरपीएफ टीम के पूछताछ पर दुकान मालिक टुनटुन कुमार ने स्वीकार किया कि वह ग्राहकों की मांग पर व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने पर्सनल आईडी से ई-टिकट बनाकर देता है. इसके पास आईआरसीटीसी द्वारा प्रदत्त कोई भी वैध आईडी नहीं पाई गई. इसलिए रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार के आरोप में टुनटुन कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही मौके पर बरामद टिकट, लैपटॉप, मोबाइल प्रिंटर आदि को जब्त कर लिया गया. बात दें कि रेलवे प्रशासन ने टिकटों की धोखाधड़ी करने वाले पर लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद रेलवे दलालों का कारोबार फल-फूल रहा है.

यह भी पढ़ें -VIDEO: दलालों के कब्जे में बक्सर सदर अस्पताल! कैमरे में कैद हुआ 'काला कारोबार'

यह भी पढ़ें -Train Canceled in Bihar: इस वजह से बिहार से गुजरने वाली 25 ट्रेनें 15 मार्च तक रद्द, देखें पूरी लिस्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details