पटना:रेल यात्रियों की भीड़ का सबसे ज्यादा फायदा टिकट दलाल उठाते हैं. टिकट दलाल अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए टिकटों की बुकिंग कर लेते हैं और रेल टिकट की कालाबाजारी (Black Marketing of Train Tickets) करते हैं. ऐसे में रेलवे प्रसाशन की ओर से दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों और उसके आसपास के इलाकों में टिकट दलालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल के आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित हुई है. इन टीमों ने बीते दिनों तीन साइबर कैफे में एक साथ छापेमारी (RPF Raid Against Illegal Ticket In Patna) की.
यह भी पढ़ें -पटना में रेल टिकट की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी, दलाली के खेल का खामियाजा भुगत रहे यात्री
आरपीएफ की टीमों ने छापेमारी के दौरान अवैध लाखों रुपये के तत्काल और आगे की तिथि का टिकट बरामद किया. इस क्रम में तीन लोगों को गिरफ्तार (Three Ticket Broker Arrested In RPF Raid) भी किया है. आरपीएफ पटना जंक्शन की ओर से गठित एक टीम ने एतवारपुर स्थित हर्ष साइबर जोन डिजिटल सेवा दुकान में छापेमारी की. जहां से आरपीएफ ने आगे की तिथि के 20 रेल टिकट बरामद की. इसके साथ ही अब तक आठ लाख से अधिक का रेल टिकट पहले बुक करने का प्रमाण मिला है. जिसके आरोप में साइबर संचालक हर्ष रंजन को गिरफ्तार किया गया है.
आरपीएफ की दूसरी टीम ने एतवारपुर स्थित गुप्ता मोबाइल एसेसरीज ग्राहक सेवा केंद्र पर छापेमारी की. जहां से लंबी दूरी के 11 टिकट बरामद किये गए है. इसके आरोप में दुकान संचालक अंशु कुमार को गिरफ्तार किया है. इन छापेमारी में गिरफ्तार आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक के टिकट बरामद किए गए हैं.