बाढ़:पंडारक थानाक्षेत्र के ग्वासा गांव से पुलिस ने गुरुवार की देर शाम चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि हाथीदह थाना क्षेत्र के कई इलाकों में इन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मेडिकल जांच के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.
बाढ़: चोरी के मोबाइल फोन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - चोरी की मोबाईल
चोरी के आरोप में पंडारक थानाक्षेत्र के ग्वासा गांव से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बीते वर्ष हाथीदह निवासी विजय सिंह की दो मोबाईल फोन चोरों ने चोरी कर ली थी. पीड़ित ने हाथीदह थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. इस केस की जांच की जिम्मेदारी एएसआई दिलीप कुमार सौंपी गई थी. इसमें कल देर शाम पुलिस को सफलता प्राप्त हुई. पुलिस ने फोन समेत तीन आरोपियों को पंडारक थानाक्षेत्र के ग्वासा गांव से हिरासत में ले लिया है.
तीनों को भेजा गया जेल
आरोपियो से गहन पूछताछ के बाद सभी का मोकामा रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच किया गया. इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है.