पटना:आज प्रधानमंत्री मोदी छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा ’ करेंगे. खास बात यह है कि पीएम से सवाल पूछने के लिए बिहार के तीन छात्रों का चयन किया गया है. बच्चों का दिल्ली में रविवार को मॉक टेस्ट लिया गया. जिसमें कुल लगभग आधा दर्जन बच्चों का चयन किया गया.
रविवार से ही उन्हें प्रधानमंत्री से सवाल पूछने की तैयारी कराई जा रही है पूरी प्रक्रिया गोपनीय रखी गई है. सूत्रों के मुताबिक इसमें मुजफ्फरपुर डीएवी के दो और केंद्रीय विद्यालय का एक बच्चा शामिल हैं. हालांकि, अधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी गई है.
सभी को दी गई ट्रेनिंग
सभी को बताया गया है कि सुबह स्टेडियम में ही बताया जाएगा कि कौन बच्चे पीएम से सवाल पूछेंगे. रविवार को सभी बच्चों को लाल किला और इंडिया गेट घुमाया गया. इसके बाद सभी को बाल भवन, स्काउट एंड गाइड भवन तथा एनसीईआरटी भवन में ठहरा दिया गया.
स्वास्थ्य बिगड़ने पर कई बच्चे नहीं पहुंचे
बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ को लेकर बिहार के 70 बच्चों का चयन किया गया था, लेकिन कई बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ जाने से वे दिल्ली नहीं जा सके. कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट स्कूलों में होगा.