बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - पटना समाचार

जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर बाइक पर सवार होकर डिलेवरी देने जा रहे थे. वहीं पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.

three smugglers arrested with alcohol
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 7:52 AM IST

पटना: जिले में शराब प्रतिबंध होने के बावजूद भी धड़ल्ले से शराब की तस्करी और कारोबार दोनों हो रहा है. शराब माफिया लगातार दूसरे राज्यों से शराब को अवैध रूप से मंगवाकर मोटी रकम वसूली कर बेच रहे हैं. वहीं पुलिस भी उपलब्धि पाने के लिए शराब तस्करों पर शिकंजा कस रही है.

तीन स्थानों से शराब बरामद
जिले के चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. जिले में बाइक पर सवार होकर दो लोग शराब शराब की डिलेवरी देने जा रहे थे. वहीं अचानक शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद शराब को बरामद कर लिया.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस
राजधानी पटना में पुलिस की मुस्तैदी के कारण लगातार शराब बरामद किए जा रहे है. लेकिन इस मामले में पुलिस वरीय अधिकारी का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया और जानकारी देने में असमर्थता जाहिर की. वहीं पुलिस इन तस्करों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details