पटना:बिहार में शराबबंदी(Liquor Ban In Bihar) को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लगातार मुख्यमंत्री के साथ-साथ पटना पुलिस के आला अधिकारी जुटे हुए हैं. बावजूद इसके शराब माफिया लगातार राजधानी पटना में अवैध देसी शराब की खेप पहुंचाने और उसे बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र स्टेडियम के पास से छह ब्राउन शुगर (Brown Sugar And Liquor Seized) की पुड़िया के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में 25 लाख का स्मैक बरामद, 28 लाख रुपए कैश और भारी मात्रा में हथियार के साथ 3 तस्कर भी दबोचे
शराबबंदी के बाद एक बार फिर राजधानी पटना में सूखे नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. दो ब्राउन शुगर तस्कर के साथ ही पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब और 40 फीट देसी शराब की पाउच के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- OMG! किराने की दुकान में बेच रहा था स्मैक, पूर्णिया की पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा
दरअसल यह पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Arresting from Kankarbagh police station area) का है. गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पाटलिपुत्र स्टेडियम के पश्चिम इलाके में स्थित स्लम बस्ती के रहने वाले राहुल पासवान और सोनू महतो को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को छह पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद इन लोगों ने बताया है कि उनके इलाके के ही तारा देवी और पार्वती कुमारी नाम की महिलाओं ने उन्हें सुद पर पैसा देकर ब्राउन शुगर बेचने का काम शुरू करने को कहा था.