पटना: शराबबंदी को लेकर जिले की पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही 3 तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के पास से पुलिस ने एक किरान दुकान से 21 लीटर विदेशी शराब बरामद की. साथ ही शराब की तस्करी करने वाले पिता और पुत्र को गिरफ्तार भी किया है. उससे पूछताछ जारी है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया.