पटना: जिले में मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना क्षेत्र के पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 60 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो बाइक को भी जब्त किया है.
पटना: 60 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, गैंग का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस - गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
जिले में पुलिस ने 60 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस इन तस्करों को गिरफ्तार कर उसके पूरे गैंग का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है. वहीं इस गांजे की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है.
गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
जिले के धनरुआ थानाध्य्क्ष राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. मधुबन पत्रहट रोड से दो बाइक पर कुछ लोग गांजा लेकर जा रहे थे. वहीं पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन तस्कर और भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है.
तस्करों से पूछताछ जारी
तस्करों ने बताया कि वे इस गांजा को फतुहा से गंगा नदी के रास्ते नाव से उस पार ले जाने वाले थे. थानाध्य्क्ष राजू कुमार ने यह भी बताया कि इस गांजे की बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार तीनों तस्करों से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है, जिससे उसके पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जा सके. वहीं ये तीनों तस्कर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले और गांव के रहने वाले हैं.