बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी मसौढ़ी, कट्टा लहराते हुए भागे अपराधी - Patna Crime

पटना के मसौढ़ी में दिन-दहाड़े अपराधियों ने गोलीबारी की है. 3 राउंड फायरिंग की गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक घटना के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है.

गोलियों की आवाज से गुंजा इलाका
गोलियों की आवाज से गुंजा इलाका

By

Published : Aug 29, 2021, 3:16 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) का मसौढ़ी इलाका आज गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. रजिस्ट्री ऑफिस रोड में तेज रफ्तार बाइकर गैंग के सदस्यों ने 3 राउंड हवाई फायरिंग (Firing) की है. घटना के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें:पटना: जमीन विवाद में मारपीट के दौरान पूर्व DSP के बेटे ने मारी गोली

पटना जिले के मसौढ़ी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस रोड के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की है. बताया जाता है कि इस दौरान 3 राउंड हवाई फायरिंग की गई है.

स्थानीय लोगों के अनुसार फायरिंग के बाद सभी अपराधी कट्टा लहराते हुए बाइक से निकल गए. इस घटना के बाद से लोग खौफजदा हैं. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस मकसद से गोलीबारी की गई है.

ये भी पढ़ें: आपराधिक गतिविधियों में शामिल इलाके के 10 लोगों को करवाया जाएगा बॉन्ड डाउन : SSP

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मसौढ़ी पुलिस के मुताबिक गोली दहशत फैलाने के मकसद से चलाई गई या इसके पीछे कोई और वजह है, इसकी अभी जांच-पड़ताल हो रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details