पटना: प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर 3 सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिसमें पहली घटना में अनियंत्रित पिकअप वैन ने मोपेड में जोड़ दार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, दूसरी जगह ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. तीसरी घटना बेगूसराय जिले की है, जहां बस ने छात्र और घोड़े को रौंद दिया.
पहली घटना
पटना केपालीगंज में दैनिक समाचार पत्र विक्रेता गौरी शंकर तिवारी और उनके साथ किसान चन्देश्वर पंडित अपने मोपेड से काम खत्म कर घर लौट रहे थे. तभी पालीगंज की तरफ से तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने मोपेड को जोड़दार टक्कर मार दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर पिकअप को जप्त कर लिया. लेकिन चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने गौरी शंकर तिवारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, चन्देश्वर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.