पटनाःपटना के दानापुर इलाके के बेऊर जेल मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत (Three Policemen Died in Road Accident In Patna) हो गई. यह हादसा मंगलवार तड़के सुबह में पुलिस जिप्सी पर हाईवा के पलटने के कारण हुआ. अब इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो (Patna Road Accident cctv Cideo) सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- पटना में हाईवा ने पुलिस जीप को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत, 2 घायल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की जिप्सी गर्दनीबाग थाने की तरफ लौट रही थी. उस समय सुबह के करीब 4 बजकर 50 मिनट हो रहे थे. बेउर मोड़ के पास से जिप्सी आगे बढ़ रही थी. उसी समय पीछे से गिट्टी लदा एक हाईवा ने तेज रफ्तार से आकर जिप्सी में टक्कर मार दिया. फिर रगड़ खाते हुए आगे तक गया और जिप्सी पर पलट गया.