बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोलियों की गूंज से दहला वैशाली, भूमि विवाद में तीन की हत्या - crime in bihar

मामला रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर गांव का है. यहां भूमि विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी. इसी पंचायत में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

three-people-shot-dead-in-vaishali

By

Published : Sep 8, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 11:57 PM IST

वैशाली:जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में पंचायत के बाद तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भूमि विवाद को लेकर चल रही पंचायत में मामला फायरिंग तक जा पहुंचा. वहीं, इलाके में सनसनी का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है.

मामला रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर गांव का है. यहां भूमि विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी. इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते एक पक्ष की ओर से फायरिंग होने लगी. इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में नाजिर राय का शव बरामद किया गया है.

क्या बोले एसपी...
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पूरी वारदात के बारे में बताते हुए तीन लोगों की हत्या की पुष्टि की है. चेनारिक राय और पुतुल राय के शव की खोज की जा रही है. कई घायल मौके से लापता हैं. जानकारी मुताबिक मुखिया उदय राय और संजीवन राय के बीच विवाद चल रहा था. खबर लिखे जाने तक मौका-ए-वारदात पर कई थानों की फोर्स छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Sep 8, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details