बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुनपुन में एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले - etv live

पटना में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. तीनों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. उनमें सर्दी, खांसी और हल्के बुखार के लक्षण हैं. पढ़ें पूरी खबर...

corona test
कोरोना जांच

By

Published : Oct 13, 2021, 9:03 PM IST

पटना:कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का कहर थमने के बाद राहत की सांस ले रहे बिहार के लोगों की चिंता नए मरीजों के मिलने से बढ़ गई है. पटना जिले के पुनपुन में एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मिले हैं. कोरोना के मरीज मिलने से पुनपुन में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें-राजधानी के पंडालों में दिख रही है खूब रौनक, मां के दर्शन के लिए पहुंच रही भक्तों की भीड़

पुनपुन के चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार ने कहा, 'तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेहत फिलहाल सामान्य है. सर्दी, खांसी और बुखार की जांच कराने के लिए एक मरीज पटना के निजी अस्पताल में गए थे. इलाज से पहले डॉक्टर ने उन्हें कोविड जांच कराने की सलाह दी. उन्होंने कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद डॉक्टर ने उनके माता-पिता की भी जांच करवाई, जिसमें सभी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई.'

"तीनों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. उनको दवा देते हुए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उनकी सेहत की जांच की जा रही है. सभी की सेहत अभी ठीक है. सर्दी, खांसी और हल्के बुखार का लक्षण उनमें है."- डॉ दिलीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी

बता दें कि बिहार में कोरोना के 35 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं और 6 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. बेगूसराय में 5, भागलपुर में 2, भोजपुर में 3, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 1, कटिहार में 1, किशनगंज में 1, मधेपुरा में 2, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 1, पटना में 15 और वैशाली में कोरोना के 2 मरीज हैं.

यह भी पढ़ें-पटना: कालिदास रंगालय में होगा रावण दहन, जलेगा 11 फीट ऊंचा कोरोना का पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details