पटना: नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर इलाके में बुधवार की रात जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पटना: जुआ खेलने के विवाद में ट्रिपल मर्डर, जांच में जुटी पुलिस - पटना में तीन की हत्या
पटना में जुआ खेलने को लेकर विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
तीन लोगों की हत्या
जांच में जुटी पुलिस
हत्या से आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर दो युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक की पहचान सबलपुर निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है.