बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: बिहार से दिल्ली जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल - अयोध्या सड़क हादसा

एनएच-27 अयोध्या-लखनऊ हाईवे (NH-27 Ayodhya-Lucknow Highway) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बाइक को बचाने के चक्कर में बिहार से दिल्ली जा रही कार पलट गई, जिसमें सवार दंपति और परिवार के अन्य सदस्य की मौत हो गई.

accident
accident

By

Published : Sep 8, 2021, 1:20 PM IST

अयोध्या/पटना: अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 (NH-27 Ayodhya-Lucknow Highway) पर भीषण सड़क हादसे (road accident) में पति-पत्नी और परिवार के ही एक अन्य सदस्य की मौत हो गई है, जबकि इस भीषण कार दुर्घटना में कार सवार एक युवक बुरी तरह से जख्मी है. जिसका इलाज अयोध्या जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे के शिकार सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं. वो दिल्ली में रहकर कारोबार करते थे.

इसे भी पढ़ें-पूर्णिया में हादसाः सरसी में पुलिस वाहन के उड़े परखच्चे, कई पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कार से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से बिहार गए थे. बिहार से वापस दिल्ली जाते समय अयोध्या स्थित रुदौली के पास कार एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर 2 लोगों की घटनास्थल पर ही, जबकि एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

देखें वीडियो.


जानकारी के मुताबिक, बिहार के रहने वाले रामप्रीत अपनी पत्नी अपने भाई और अपने बेटे के साथ बिहार से चले थे. अयोध्या जिले के भेलसर के पास तेज रफ्तार कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने में पलट गई. इस भीषण सड़क हादसे में रामप्रीत और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके भाई राम लखन की अयोध्या जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उनका बेटा अमित बुरी तरह से जख्मी है. उसका इलाज अयोध्या जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details