बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

सैदपुर गांव के एनएच- 30 पर एक सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत एक बच्ची की मौत हो गई. बता दें कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग बैढना गांव की ओर जा रहे थे.

तीन लोगों की मौत
तीन लोगों की मौत

By

Published : Apr 2, 2021, 1:12 PM IST

पटना: सलेमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के एनएच- 30 बख्तियारपुर फोर लेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां पति-पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों बिहटा सिकंदरपुर गांव के रहने वाले थे. वे बैढना गांव की ओर जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें:पटना : तेज रफ्तार का कहर, ट्रक से कुचलकर युवक की मौत

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
हादसे में तीनों मृतकों की पहचान अमरेश कुमार (30), खुशबू देवी (28) और पुत्री आराध्या (5) के रूप में की गई है. तीनों स्कॉर्पियो से बीहटा से बाढ़ की ओर जा रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:पूर्णियाः पेड़ से टकराया तेज रफ्तार बाइक सवार, मौके पर ही मौत

तीन लोगों की मौत
सालिमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटकर सड़क के किनारे खेत में जा पहुंची. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details