बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ः दो बाइक में भीषण टक्कर, धू-धू कर जली बाइक, 3 की मौत - बाढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा

दोनों बाइक के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि एक बाइक बीच रोड पर ही धू-धू कर जलने लगी. इस घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 घायलों में 2 ने अस्पताल जाने के क्रम में ही दम तोड़ दिया.

बाढ़ सड़क हादसा

By

Published : Oct 29, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 7:19 PM IST

बाढ़/पटना:अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ सकसोहरा पथ पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा उस समय हुआ जब रासबाग के निकट दो बाइक की आपस में हुई भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक बाइक धू-धू कर जल गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

यदुनंदन पासवान, पुलिसकर्मी सकसोहरा थाना

इस घटना में बाइक सवार सड़क के किनारे दूर जा गिरे. सड़क दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, 3 की संख्या में गंभीर रूप से घायल लोगों को सीधे पीएमसीएच भेज दिया गया. हालांकि पटना ले जाने के क्रम में दो व्यक्ति की रास्ते में मौत हो गई. दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

देखिए रिपोर्ट

छानबीन में जुटी स्थानीय पुलिस
दूसरी तरफ बाढ़ सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे अस्पताल परिसर में इस समय कोहराम मचा हुआ है. दीपावली और छठ की सारी खुशियां काफूर हो चुकी है. वहीं, सकसोहरा पुलिस विशेष छानबीन में जुट गई है. हालंकि कोलाहल के बीच मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. पुलिस मृतक के परिजनों से जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details