बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत,15 नए केस मिले

पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में मुंगेर के 50 वर्षीय रक्षिता नायक, भागलपुर के 50 वर्षीय दुष्यंत सिंह और जहानाबाद के 50 वर्षीय शंकर साव की कोरोना से मौत हो गई.

पटना
पटना

By

Published : Apr 19, 2021, 11:09 PM IST

पटना: एम्स में कोरोनासे 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में मुंगेर के 50 वर्षीय रक्षिता नायक, भागलपुर के 50 वर्षीय दुष्यंत सिंह और जहानाबाद के 50 वर्षीय शंकर साव की कोरोना से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: एक दिन में फिर 7487 नये केस मिले, 24 घंटे में 41 लोगों की मौत

15 नए कोरोना केस मिले
वहीं, सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 15 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसमें पटना, लखीसराय, भागलपुर, मधुबनी, साहिबगंज, रोहतास, सारण, औरंगाबाद, वैशाली के मरीज शामिल हैं.

4 लोगों ने कोरोना को दी मात
इसके अलावा एम्स में 4 लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई, तीनों मृतक 50 वर्षीय हैं. जबकि 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिन्हें इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स में कुल 206 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.

बिहार में कोरोना का कहर
बता दें कि बिहार में कोरोना का कहर तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. हर दिन मौतों की संख्या बढ़ रही है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत अभी भी बनी हुई है. सोमवार की सुबह पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई. वहींं, एनएमसीएच में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 41 और व्यक्ति की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या रविवार को 1 हजार 790 तक पहुंच गई. जबकि 7 हजार 7487 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 31 हजार 664 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details