पटना: एम्स में शुक्रवार को 3 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 19 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है.
पटना: एम्स में कोरोना से 3 की मौत, 19 नए कोरोना पोजेटिव मामले आये सामने - Purnia's 55-year-old death from Corona
एम्स में शुक्रवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 19 नए मरीजों के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पटना एम्स में सारण के 35 वर्षीय आबिद हुसैन, पटना के कंकड़बाग के 72वर्षीय शिव नारायण वर्णवाल, पुर्णिया के 55 वर्षीय विघानंद विश्वास कि मौत हो गयी है. वहीं, शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 19 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसमें मधुबनी, पटना,कटिहार, जमुई, बक्सर,गया, सारण, के मरीज शामिल हैं.
वहीं, एम्स में भर्ती 18 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. जिन्हें अस्पताल से शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, एम्स में कुल 175 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.