बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, दो की नहीं हो सकी शिनाख्त - ट्रेन हादसे में तीन लोगों की मौत

बिहार के पटना गया रेलखंड पर ट्रेन हादसे में तीन लोगों की मौत (Three People Died After Being Hit by Train) हो गई है. मौके पर पहुंची जीआरपी ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

By

Published : Feb 18, 2023, 2:12 PM IST

ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

पटना:बिहार के पटना गया रेलखंड (Patna Gaya Railway Division) पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. दो अलग-अलग घटनाओं में दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है. पहला हादसा पटना गया रेलखंड के पुनपुन स्टेशन का बताया जा रहा है. जहां दो आदमी रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दैरान ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी वहीं मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा पटना गया रेलखंड के पोठही स्टेशन पर हुआ है जहां एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी कटकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.

पढ़ें-Jamui Train Accident: ट्रेन से कटकर महिला और पुरुष की मौत, घने कोहरे के कारण हादसा

एक महिला की भी मौत:घटना का शिकार हुए लोगों में एक पुरुष मृतक की पहचान कर ली गई है, जो पुनपुन थानांतर्गत अलौदीचक का रहने वाला था और नाम फिकर पासवान बताया जा रहा है. बता दें कि इसके अलावा एक पुरुष और एक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मसौढ़ी तारेगना रेल पुलिस पटना गया रेलखंड पर पहुंची ओर तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

क्या कहती है पुलिस: वहीं इस पूरे मामले में तारेगना रेल पुलिस के एएसआई नंद बिंद शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें स्थानीय लोगों ने फोन करके दी. जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची ओर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है. तीनों शवों में से एक व्यक्ति की पहचान कर ली गई है अन्य की पहचान करने में पुलिस की टीम लगी हुई है. जिसकी पहचान हुई है उसके घरवालों को सूचित कर दिया गया है, वो आकर शव ले जाएंगे.

"घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने फोन करके दी. जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची ओर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है. तीनों शवों में से एक व्यक्ति की पहचान कर ली गई है अन्य की पहचान करने में पुलिस की टीम लगी हुई है."-नंद बिंद शर्मा, एएसआई, तारेगना रेल पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details