पटना:जिले के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई. ये मरीज पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. वहीं इस केस के बाद स्वास्थय विभाग और अस्पताल प्रसाशन के बीच हड़कंप मच गया है.
पटना: कोरोना का कहर लगातार जारी, NMCH में 3 व्यक्तियों की मौत - कोरोना वायरस से तीन व्यक्तियों की मौत
कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. एनएमसीएच में कोरोना वायरस से तीन मरीजों की मौत हो गई. हालांकि ये तीनों मरीज पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.
तीन व्यक्तियों की मौत
गौरतलब है कि इन दिनों कोविड के संक्रमण से पूरे बिहार में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं जिले में कोरोना वायरस से तीन व्यक्तियों की मौत होने से हड़कंप मच गया है. इन तीनों संक्रमित मरीजों का इलाज निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा था. वहीं अचानक स्थिति नाजुक होने से तीनों को कोविड अस्पताल नालन्दा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां दो दिन के बाद इलाज के दौरान मरीजों की मौत हो गई.
डॉक्टर और प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें
कोविड के बढ़ते आंकड़े को देख जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं. कोरोना वायरस के इस चेन को तोड़ने के लिए डॉक्टर और प्रशासन लगातार प्रयास में जुटे हुए हैं. लेकिन कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.