पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब माफिया लगातार इसका अवैध कारोबार कर रहे हैं. खुद नीतीश सरकार (Chief Minister Nitish Kumar) के कर्मी भी शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) की हवा निकालने में लगे हुए हैं. हालांकि पुलिस की ओर से ऐसे मामलों में कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में बिहार के पटना (Patna) जिले के बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए तीन लोग को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:रेलवे कर्मचारी ने घर को बना रखा था शराब का तहखाना, पुलिस ने दबोचा
तीन लोग गिरफ्तार
मामला बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके की है. यहां शराब पार्टी करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो सरकारी कर्मचारी हैं. पुलिस ने वहां से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं. गिरफ्तार लोगों में एक बैंककर्मी और एक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के जमुई (Jamui) शाखा में सहायक के पद पर तैनात कर्मचारी शामिल है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:Patna News: पटना जंक्शन पर शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
दवा कारोबारी हुआ था गिरफ्तार
बताते चलें की गत सोमवार को भी पटना पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए एक दवा कारोबारी को गिरफ्तार किया था. बुद्धा कॉलोनी थाना के उत्तरी मंदिरी नाला स्थित संजय कुमार के मकान में रहने वाले विद्यासागर की गिरफ्तारी की गई थी. उसके पास से अलमीरा में छिपाकर रखी गई 12 बोतल से अधिक शराब की जब्ती की गयी थी. विद्यासागर पेशे से एमआर है.