पटना:राजधानी पटनामें भूमाफिया हाईकोर्ट के आदेश को (High court ban on housing board to build houses) दरकिनार करते हुए अवैध निर्माण कर रहे है. राजीव नगर थाना की पुलिस और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने शुक्रवार को संयुक्त छापेमारी की है. जिसमें पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें भूमाफिया दीपक दुबे भी शामिल है. पुलिस के पहुंचते ही लोग मकान निर्माण को बंद कर पुलिस को देखते फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : Patna News: हड़ताल पर डीआरसीसी कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर, छात्रों का नहीं बन रहा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
कुछ लोग बना रहे हैं अवैध मकान:राजीव नगर थाना क्षेत्र में राजीव नगर रोड 6 में हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध मकान निर्माण कार्य किया जा रहा था. इसकी शिकायत कुछ लोगों ने पुलिस को दी थी. राजीव नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध कुछ लोग राजीव नगर के विवादित जमीन पर मकान निर्माण बना रहे हैं. हाउसिंग बोर्ड और राजीव नगर थाना की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अज्ञात जमीन मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
आवास बोर्ड की जमीन पर निर्माण प्रक्रिया पर रोक:पटना के राजीव नगर में हाउसिंग बोर्ड के जमीन पर किसी प्रकार के कोई निर्माण पर पूरी तरह से रोक है. बीते वर्ष हाईकोर्ट ने राजीव नगर में आवास बोर्ड की जमीन पर निर्माण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. मामला कोर्ट में लंबित है. लेकिन इसी बीच कई जमीन ऐसे हैं जिसे भू माफियाओं ने अवैध तरीके से बेची है और जिन लोगों ने इसे खरीदा है. वह समय-समय पर उस पर निर्माण करने की कोशिश करते हैं. ऐसा इसलिए ताकि जमीन पर उनका दावा और मजबूत हो.
"पटना के राजीव नगर में हाउसिंग बोर्ड के जमीन पर अवैध निर्माण करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अवैध निर्माण को लेकर लोगों ने थाने में शिकायत की थी. राजीव नगर थाना की पुलिस और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने संयुक्त छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया."-नीरज कुमार, राजीव नगर थाना प्रभारी