पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 2 लाख 53 हजार 934 पहुंच गया है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े जारी किए. वहीं, पटना एम्स से मिली सूचना के मुताबिक शनिवार को यहां कोरोना संक्रमित 3 लोगों की मौत हुई है. यहां कोरोना के कुल 8 नए मामले सामने आए हैं.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को पटना एम्स में इलाजरत कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि 8 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. मृतकों में औरंगाबाद की 60 वर्षीय महिला, पत्रकार नगर के 58 वर्षीय पुरुष और 73 वर्षीय महिला है.