पटना:एम्स पटना में गुरुवार को कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही एम्स में भर्ती किए गए 11 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 11 नए मरीज मिले - एम्स पटना
एम्स पटना में गुरुवार को कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही एम्स में भर्ती किए गए 11 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एम्स में इलाज करा रहे 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
एम्स पटना
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में रोहतास की 52 वर्षीय उर्मिला देवी, पटना के 45 वर्षीय जयप्रकाश और मोकामा के 80 वर्षीय राम प्रकाश सिंह की मौत हो गई. एम्स में भर्ती 11 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मरीज पटना, बक्सर, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, भोजपुर और सारण के हैं.
एम्स में इलाज करा रहे 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स में अभी 130 कोरोना मरीज इलाज करा रहे हैं.