बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD को बड़ा झटका: जयवर्धन यादव, चंद्रिका राय और फराज फातमी ज्वाइन करेंगे JDU - rjd mlas will join jdu

बिहार चुनाव को लेकर नेताओं के दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया है. पार्टी से नाराज चल रहे नेता अब अपनी राजनीतिक पारी को नया आयाम देने में जुट गए हैं. ऐसे में आरजेडी में एक और बड़ी टूट की खबर सामने आई है.

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति

By

Published : Aug 19, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 6:08 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. जानकारी मुताबिक, पार्टी के तीन विधायक जदयू में शामिल होंगे. गुरुवार को तीनों जदयू का हाथ थाम लेंगे.

जदयू में शामिल होने वाले विधायकों में चंद्रिका राय, जयवर्धन यादव और पूर्व विधायक फराज फातमी हैं. कल ये तीनों जदयू की सदस्यता लेंगे.

लालू के समधी छोड़ देंगे राजद

  • पालीगंज से आरजेडी विधायक जयवर्धन यादव जो रामलखन सिंह यादव के पोते हैं. वो कल जदयू की सदस्यता लेंगे.
  • इसके साथ ही लालू यादव के समधी और पूर्व सीएम दरोगा राय के बेटे चंद्रिका राय अब राजद का साथ छोड़ जदयू से सियासी पारी शुरू करेंगे.
  • आरजेडी से निकाले गए दरभंगा की केवटी विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक फराज फातमी अब जदयू में शामिल होंगे.

*

जदयू सूत्रों के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव की मौजूदगी में सभी आरजेडी नेता जदयू में शामिल होंगे. गुरुवार दोपहर 2.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी.

जयवर्धन यादव नया नाम
आरजेडी से निष्कासित फराज फातमी सोमवार को दिल्ली में थे. लिहाजा, वे महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और अशोक कुशवाहा के साथ जदयू की सदस्यता नहीं ले सके. चंद्रिका राय लंबे समय से पारिवारिक अनबन के चलते आरजेडी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में वे जदयू में शामिल हो रहे हैं. इसपर ज्यादा आश्चर्य करने वाली बात नहीं है. लेकिन दलबदल के जारी हुए खेल में जयवर्धन यादव नया नाम है और यह आरजेडी के लिए एक झटका है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details