बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दुल्हिन बाजार प्रखंड में मिले तीन और कोरोना पॉजिटव मरीज, प्रशासनिक अमले में हड़कंप - dulhin news

बंशीधारी उच्च विद्यालय भरतपुरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में तीन प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.

ghgh
ghgh

By

Published : May 23, 2020, 11:54 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:29 AM IST

पटना: प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. इसी बीच तीन और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को मेडिकल जांच के लिए एडमिट किया जा रहा है.

दुल्हिन बाजार प्रखंड के बंशीधारी उच्च विद्यालय भरतपुरा सेंटर में लगभग दो सौ प्रवासी मजदूर एडमिट हैं. 20 मई को 41 प्रवासी मजदूरों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें शनिवार को पटना से मेडिकल जांच रिपोर्ट में भरतपुरा क्वॉरेंटाइन सेंटर की एक महिला सहित दो पुरुषों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंची एंबुलेंस

प्रशासनिक अमले में हड़कंप
तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. दुल्हिन बाजार BDO चंदा कुमारी ने बताया की एक महिला सहित दो पुरुष की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके कारण तीनों प्रवासी मजदूरों को पटना भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि महिला 17 मई को महराष्ट्र से बस से आई थी. वहीं, एक मजदूर गुजरात से और दूसरा मजदूर महाराष्ट्र से पंद्रह और सत्रह तारीख को आया था.

पेश है रिपोर्ट

चिकित्सा प्रभारी ने क्या कहा
चिकित्सा प्रभारी डॉ सावित्री कुमारी ने कहा कि 41 प्रवासी मजदूरों का कोरोना जांच के लिए सैंपल पटना 20 मई को भेजा गया था. जिसमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव है. 15 मई और 17 मई को सेंटर में एडमिट हुये थे. उन्होंने बताया की तीनों कोरोना पॉजिटिव मजदूरों को एम्बुलेंस से पटना भेजा गया है.

Last Updated : May 25, 2020, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details