पटना: प्रदेश में अभी कोरोना का कहर नहीं थमा है. शुक्रावार को पटना एम्स में कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 18 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि भी हुई. जबकि, 13 लोगों के संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स में अभी कुल 181 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.
पटना एम्स में कोरोना से 3 और लोगों की मौत, 18 और नए संक्रमित मामले की पुष्टि
पटना एम्स में शुक्रवार को तीन संक्रमित मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हो गई. जबकि 18 नए मरीजों की पुष्टि भी हुई. हालांकि, 13 मरीजों ने कोरोना को मात भी दिया. जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
इन जिले के निवासी है मृतक
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शुक्रवार को जहानाबाद के 55 वर्षीय यदुनंदन बिंद, मुजफरपुर के 60 वषीय अतिश कुमार सिंहा और मतिहारी के 74 वर्षीय शशी भुषण कुमार की मौत हो गई. वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 18 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसमे मधुबनी, गया, पटना, सिवान, सारण, मुजफरपुर, सुपौल, औरंगाबाद के मरीज शामिल हैं. इसके अलावे 13 मरीज संक्रमण से पूरी तरह से ऊबर गए. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
देशभर का आंकड़ा
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या80,88,851 हो गई है. देश में 5,94,386 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं73,73,375 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24घंटे में 57,386 मरीज ठीक हुए हैं और 9,301सक्रिय मामले कम हुए हैं.