बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ज्वेलरी दुकान लूट मामले में तीन नाबालिग गिरफ्तार - Jewelry shop robbery arrested

पुलिस ने तीन नाबालिग लुटेरों को गिरफ्तार किया है. 30 अप्रैल के ज्वेलरी लूट कांड के मामले में तीनों वांछित थे. मामले पर डीएसपी अमित शरण ने कहा कि आरोपी कम उम्र का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देते थे.

पटना
पटना

By

Published : May 25, 2021, 11:06 AM IST

पटना:राजधानी के अशोक राजपथ स्थित स्वर्ण रेखा ज्वेलर्स लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन शातिर नाबालिग अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की गयी है.

यह भी पढ़ें: साइबर अपराधियों ने एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का बनाया फेक फेसबुक आईडी, लोगों से मांग रहे पैसे

मालिक को बंधक बनाकर लूटे थे गहने
बताया जाता है कि हाजीगंज मोड़ स्थित स्वर्ण रेखा ज्वेलर्स में 30 अप्रैल को दिन-दहाड़े हथियारों के बल पर तीन लुटेरों ने मालिक को बंधक बनाकर लुटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसकी शिकायत मिलते हीपुलिस अनुसंधानमें जुट गई थी. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की गई. उसके बाद तीनों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया गया.

मामले पर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि सभी अपराधी नबालिग हैं. कम उम्र का फायदा उठाकर दुकान में घुस जाते थे और इस प्रकार की घटनाओं का अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details