पटनाः गंगा नदी में तीन लोगों के डूबने का ममाला प्रकाश में आया है. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट की है. जहां एक ही परिवार के तीन युवक गंगा में स्नान करने के दौरान डूब गए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है.
एक दूसरे की जान बचाने की कोशिश में डूबे तीनों
नदी में जूबने वाले युवकों की पहचान पिरदमरिया निवासी 32 साल के रवि, 18 साल के जितेंद्र और 16 साल के बादल के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों नदी में नहाने गए थे. तभी एक दूसरे की जान बचाने की कोशिश में तीनों गंगा में डूब गए.
युवकों की तलाश में जुटी टीम
युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, तेज बारिश के बावजूद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुट गई है.
रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ की टीम युवकों के रेस्क्यू की मांग
थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि तीन युवकों के नदी में डूबने की सूचना मिली है. एसडीआरएफ के आठ जवान युवकों को ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन फिलहाल एक भी युवक का पता नहीं चल पाया है. लोग जल्द से जल्द प्रसाशन से युवकों के रेस्क्यू की मांग कर रहे हैं.