बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोबाइल स्नैचिंग में मास्टर 'किंग्स ऑफ पटना बाइकर्स' के तीन शातिर गिरफ्तार, शास्त्रीनगर में बनाया था खौफ - मोबाइल स्नैचिंग

पुलिस ने पटना में सक्रिय बाइकर्स गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शास्त्रीनगर इलाके में बाइकर्स गैंग का आतंक काफी बढ़ गयी था. इस कड़ी से पुलिस अन्य सदस्यों की छानबीन में जुट गयी है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2021, 7:15 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में तीन शातिर बाइकर्स गैंग के गिरोह की गिरफ्तारी की गई है. ये आरोपी मोबाइल स्नैचिंग(Mobile Snatching) का काम किया करते थे. बता दें कि ये सभी बाइकर्स गैंग किंग ऑफ पटना (King Of Patna Bikers Gang) के सदस्य हैं. जिन्हें शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से छिनतई के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:लोन पर लिए ऑटो का किस्त नहीं चुका पाया तो बन गया लुटेरा, पुलिस ने ऐसे दबोचा

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. आरोपियों की शिनाख्त नवादा जिला निवासी राधे राफर्स उर्फ सत्यम उपाध्याय, सीनू हंटर उर्फ नूर अली और भोजपुर निवासी शक्ति राजपूत उर्फ शक्ति कुमार सिंह के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:Katihar Crime News: व्यवसायी से लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 6 आरोपी गिरफ्तार

दरसल इस मामले में पकड़ा गया शक्ति सिंह पिछले कई महीनों से फुलवारीशरीफ में किराये के कमरे में रह रहा था. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए इन बाइकर्स के गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाशी में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक शास्त्रीनगर इलाके में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ता ही जा रहा था. बीते मार्च माह में इस गिरोह के शातिरों ने एक छात्र से मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया था. इस मामले में किंग ऑफ पटना बाइकर्स गैंग के राधे, सीनू और शक्ति सिंह का नाम सामने आया था. इस वारदात के बाद से ही तीनों फरार चल रहे थे.

'रविवार की रात को ये तीनों फुलवारीशरीफ इलाके में अपराध की साजिश रच रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों की गिरफ्तारी की गई है.'-रामशंकर सिंह, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details