पटना: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास पटना पुलिस ( Patna Police ) ने छापेमारी कर तीन शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. ये तीनों तपोवन कॉलोनी में अवैध रूप से देसी और विदेशी शराब बेच रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें :पटना: आम तोड़ने के विवाद में फायरिंग, प्राथिमिकी दर्ज
देसी कट्टा समेत मोबाइल बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, कारतूस, शराब और मोबाइल पास से बरामदगी की गई है. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. वहीं एक दूसरे मामले में आलमगंज पुलिस को कामयाबी मिली है. जहां ऑटो पर लदा 480 लीटर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : पटना: 5 साल के बच्चे का यौन शोषण, आरोपी युवक फरार
अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई
बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक घटनाओं और शराब तस्करी में लगातार वृद्धि हो रही है. पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटनासिटी अनुमंडल थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर कर ये कार्रवाई की है.