पटना:बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) है. इस कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 620 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं, कार्रवाई के दौरान गिरोह का मुख्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. दानापुर इलाके से भी एक खटाल से 8 कार्टन शराब जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें:OMG: स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, इंतजार करते रहे यात्री
शाहपुर से तीन शराब तस्कर गिरफ्तार:बता दें कि शाहपुर थाना (Shahpur Police Station) क्षेत्र के नूरपूर चांदमारी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की इस दौरान अनिल कुमार के घर में सर्च के दौरान 620 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. साथ ही तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. जबकि मुख्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नुरपुर चांदमारी अनिल कुमार शराब बिक्री करता है. जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. इस दौरान अनिल के घर में छिपा कर रखा हुआ 620 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया.