पटना: शुक्रवार की देर रात पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी ने एक बैठक की. बैठक में क्या कुछ चर्चा हुई? इस पर किसी ने कुछ साझा नहीं किया.
'हम' के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दानिश रिजवान ने बैठक होने की बात कही. लेकिन किन मुद्दों पर बात हुई? इसको लेकर कुछ नहीं बताया. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार महागठबंधन में इन दिनों दलों ने अपनी भूमिका पर चर्चा की है. लॉकडाउन के बाद से ही महागठबंधन के नेता सरकार के विरोध में अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं. मांझी ने राजद विधायक के गोपालगंज मार्च पर निशाना साधा था. इससे लगता है कि महागठबंधन में अभी सब कुछ ठीक नहीं है.
मांझी के आवास पर कुशवाहा और मुकेश सहनी की बैठक, महागठबंधन में है उलझन! - magathbandhan
महागठबंधन में राजद को छोड़कर सभी क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों ने बैठक की. इस बैठक में मुद्दों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है.
जीतन राम मांझी
महागठबंधन में है उलझन!
एक तरफ रालोसपा, 'हम' और वीआईपी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही सीट बंटवारा की बात राजद से करना चाहती है. दूसरी तरफ राजद इन पार्टियों को तवज्जो नहीं दे रही है. वहीं रालोसपा, वीआईपी और 'हम' की अलग बैठक बिहार में किस तरह के नए समीकरण को बनाता है. इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है.