पटना:मुफ्त अनाज बांटने की प्रक्रिया 8 मई से शुरू हो गई है. तकरीबन 3 लाखराशन कार्ड धारकों ने इसका लाभ लिया है. केंद्र सरकार द्वारा मई और जून महीने में, वहीं राज्य सरकार द्वारा मई माह में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज देने का निर्णय लिया गया. राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज बांटने की प्रक्रिया 2 दिनों से शुरू है.
यह भी पढ़ें-दरभंगा: मई महीने में कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त में राशन
कार्डधारकों को राशन वितरित
विभाग ने निर्णय लिया है कि अगर किसी भी दुकानदार के द्वारा मुफ्त अनाज के बदले राशन कार्ड धारकों से भुगतान लिया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अनाज का वितरण कराया जा रहा है. सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि पीडीएस दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य किया जाए. वहीं पास मशीन की जगह पर आई स्कैनर मशीन (यानी आंख की पहचान) के द्वारा राशन कार्ड धारकों की पहचान कर राशन बांटने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बिना पहचान किए राशन नहीं दिया जाएगा.
'किसी भी हाल में राशन कार्ड धारकों से कोई भी पीडीएस दुकानदार भुगतान ना लें. इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गये हैं. औचक निरीक्षण के साथ-साथ धावा दल भी बनाया गया है, जो पीडीएस दुकानों के वितरण के दौरान जांच करेगा. हालांकि अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं आई है. लेकिन अगले 2 महीने तक यह दल कार्य करता रहेगा.'-विनय कुमार,सचिव, खाद्य आपूर्ति विभाग
विनय कुमार,सचिव, खाद्य आपूर्ति विभाग 'हड़ताल का नहीं हुआ असर'
पीडीएस दुकानदारों के एक संगठन के द्वारा हड़ताल करने की घोषणा की गई थी. इस संगठन ने मांग की थी कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हालात में पॉश मशीन का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. लेकिन सरकार ने बिना राशन कार्ड धारकों की पहचान के अनाज बांटने से मना कर दिया. खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार बताते हैं कि हड़ताल का कोई खास असर नहीं दिख रहा. सभी राशन कार्डधारक अपने नजदीक की दुकानों से अनाज का उठाव कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-कैमूरः मई माह में राशनकार्ड धारकों को मुफ्त मिलेगा राशन
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन