बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में बनाए गए तीन आइसोलेशन सेंटर पूरी तरह खाली, नहीं पहुंच रहे मरीज

दानापुर के आइसोलेशन सेंटर पर एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं हैं. सेंटर पर सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं और स्वास्थ्यकर्मियों को भी तैनात किया गया है. लेकिन इलाज के लिए मरीज नहीं पहुंच रहे हैं.

आइसोलेशन सेंटर
आइसोलेशन सेंटर

By

Published : May 15, 2021, 9:24 PM IST

पटनाः दानापुर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच अनुमंडल प्रशासन द्वारा नगर के बलदेव स्कूल परिसर छात्रावास और सगुना मोड़ स्थित राधा स्वामी सत्संग परिसर में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था. लेकिन सेंटर पर एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं आया है.

कोरोना महामारी के दौरान राधा स्वामी सत्संग परिसर में 50 बेड और बलदेव इंटर स्कूल परिसर छात्रावास में भी 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था. यहां स्वास्थ्यकर्मियों को भी तैनात किया गया था. लेकिन यहां कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के लिए नहीं आ रहे.

ये भी पढ़ेंःभोजपुर: गंगा घाट पर खुले में फेकी जा रही पीपीई किट, ऐसे तो और फैलेगा कोरोना संक्रमण!

आइसोलेशन सेंटर पर नहीं पहुंच रहे मरीज
यही हाल दानापुर उपकारा का है. जहां कैदियों को दूसरे जेल में स्थानांतरण कर आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था. लेकिन आज तक एक भी कोरोना संक्रमित कैदियों को उपचार के लिए नहीं लाया गया. अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर पर कोरोना संक्रमित मरीज नहीं आ रहे है. सेंटर पर सारी सुविधा मुहैया कराई गई और स्वास्थ्यकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details