पटना:बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्राज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हथियार तस्करों के पास से चार पिस्टल, 199 कारतूस, 3 एक्सट्रा मैगजीन, 1900 कैश और एक बाइक बरामद की गई.
रंगे हाथ गिरफ्तार हथियार तस्कर
एसटीएफ को इन तीनों हथियार तस्करों की काफी दिनों से तलाश थी. एसटीएफ की विशेष टीम को सूचना मिलते ही छापेमारी के दौरान इन तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.