पटनाःनियोजत शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं. वहीं, हड़ताली शिक्षकों पर शिक्षा विभाग के आदेश के बाद लगातार कार्रवाई जारी है. शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार करने पर गोपालगंज जिले में 118 टीचरों को निलंबित कर दिया गया है. गोपालगंज के अलावा दूसरे जिलों में भी टीचरों को सस्पेंड किया गया है.
गोपालगंज जिले के डीडीसी ने 118 हड़ताली टीचरों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, खगड़िया जिले में 202 शिक्षकों को जिलाधिकारी के आदेश पर नोटिस जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने मूल्यांकन कार्य से अलग रहने पर सख्ती दिखाई है. उचित जवाब नहीं मिलने पर सभी शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.
हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षक सिवान में 14 शिक्षक निलंबित
कॉपी मूल्यांकन से अलग रहने पर सिवान में 14 हड़ताली टीचरों को निलंबित किया गया है. यह कार्रवाई डीडीसी सुनील कुमार के निर्देश पर हुई है. दूसरी तरफ कैमूर से 122 हड़ताली शिक्षकों को निलंबित किया गया है.
ये भी पढ़ेंःमूल्यांकन केंद्र पर योगदान नहीं देने वाले 202 शिक्षकों को शोकॉज नोटिस, जवाब नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई
बेगूसराय में भी 314 हड़ताली शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, जबकि 178 शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है. इंटर की कॉपी जांच में योगदान नहीं देने पर डीईओ ने शिक्षकों पर कार्रवाई का ये आदेश दिया है.