पटनाःबिहार के पटना एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 3 सोना तस्कर (Three gold smugglers arrested In Patna) को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर तीनों तस्कर के पास से डेढ़ किलो सोना बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों तस्कर अहमदाबाद से पटना सोना लेकर आए थे. तस्कर की पहचान मोहम्मद आरिफ, अरुण कुमार और हितेश जैन है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःAIG प्रशांत कुमार के पास धन-संपदा की है बहार, निगरानी की छापेमारी में मिल रहे रुपये-जेवरात
दो दिल्ली व एक यूपी का हैः पटना एयरपोर्ट पर डेढ़ किलो सोना के साथ पकड़े गए तीनों तस्कर में दो दिल्ली तो एक यूपी का रहने वाला है. इसमें अरुण कुमार स्वरूप नगर दिल्ली के रहनेवाला है. वहीं हितेश जैन जवाहर नगर दिल्ली व मोहम्मद आरिफ बुलंदशहर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. तीनों तस्कर अहमदाबाद से सोना शरीर में छिपाकर पटना ला रहा था. एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारी गिरफ्ताकर कर लिया.
यह भी पढ़ेंःसहायक जेल आईजी रूपक कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, मिली रहीं नोटों की गड्डियां
अहमदाबाद से ला रहा था सोनाः तीनों तस्कर अहमदाबाद से सोना की तस्करी कर पटना ला रहे थे. जहां कस्टम विभाग (Action of customs department in Patna) की टीम ने इन्हें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल कस्टम विभाग इन लोगों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से यह लोग सोना लेकर पटना एयरपोर्ट तक पहुंच गए थे. इनके पास से डेढ़ किलो सोना बरामद किया गया है. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम एयरपोर्ट के अंदर ही तीनों से तस्कर से पूछताछ कर रही है.
सप्लायर का लगाया जा रहा पताः सोना तस्कर अहमदाबाद से यात्रा करके पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. तस्कर सोनो को शरीर में छिपाकर लाए थे. कस्टम विभाग की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. जानने की कोशिश कर रही है कि यह तस्कर राजधानी पटना में किसे सोना सप्लाई करते हैं. कस्टम विभाग यह भी छानबीन कर रही है कि इन तस्करों का गिरोह इंटरनेशनल तो नहीं है. तीनों तस्करों पर एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.