पटनाःपटना सिटी (Patna City) स्थित चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान एक हादसा हुआ है. गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवक डूबने लगे. दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया जबकि एक किशोर लापता है. लापता की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग निवासी 17 वर्षीय मंजीत कुमार के रूप में हुई है.
इन्हें भी पढ़ें- पोखर में भतीजी और बुआ डूबीं, एक शव बरामद दूसरे की तालाश जारी
घटना के बारे में बताया जाता है की मंजीत अपने दो दोस्तों के साथ कंगन घाट पर गंगा स्नान कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर पिसलने से गहरे पानी मे चला गया. दोनों दोस्तों ने मंजीत को बचाने का प्रयास किया. इस चक्कर में वे भी डूबने लगे. घाट पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को तो जिंदा बचा लिया. लेकिन तीसरे का पता नहीं चल पाया. घटना की सूचना मिलते ही गंगा तट पर पुलिस पहुंची.