बक्सर:कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं दिल्ली में रह रहे मजदूर वहां से साइकिल और पैदल ही अपने प्रदेश के लिए चल पड़े हैं. इसी क्रम में दिल्ली में काम करने वाले 3 दर्जन से अधिक मजदूर 6 दिन में साइकिल चलाकर शनिवार को बक्सर पहुंचे.
सभी फैक्ट्रियां हुई बंद
पश्चिम बंगाल जाने के दौरान उत्तर प्रदेश के रास्ते बक्सर की सीमा में प्रवेश करने के बाद जिला प्रशासन ने सभी को रोककर आपदा राहत कैंप पहुंचाया. मजदूरों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली की सभी फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं. वहां खाने-पीने और रहने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वो ग्रेटर नोएडा से चार दिन पहले अपने प्रदेश के लिए निकले हैं.