बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से पहली बार एक दिन में 3 डॉक्टरों की मौत, संक्रमितों की संख्या पहुंची 33 हजार 511

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,511 है, जबकि 233 लोगों की मौत हो चुकी है.

patna
patna

By

Published : Jul 24, 2020, 10:31 PM IST

पटना:राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के कारण तीन डॉक्टर समेत 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो दिन में पहली बार सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, पिछले दो दिनों में 10,456 सैंपल की जांच में 1,820 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में अब तक 4.29 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच में 33,511 पॉजिटिव मिल चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटे में 1873 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक 22,832 लोग इस महामारी को पराजित करने में सफल रहे हैं.

एक दिन में 3 डॉक्टर समेत 9 की मौत
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को महामारी से 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पहली बार एक दिन में तीन डॉक्टरों की मौत हुई है. डॉ. अवधेश प्रसाद सिंह, डॉ. महेंद्र चौधरी और डॉ. मिथिलेश कुमार के नाम इसमें शामिल हैं. डॉक्टरों के अलावा अररिया जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, नालंदा सिलाव के लोजपा नेता और जिला परिषद सदस्य कैप्टन सुनील कुमार सिंह और पश्चिम चंपारण भाजपा नगर मंडल पश्चिम के अध्यक्ष की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. वहीं, अब तक राज्य में कुल 233 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

दो दिन में मिले हैं 1820 पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि 22 जुलाई को 1,083 जबकि 23 जुलाई को हुई जांच में 737 मरीज मिले हैं. इनमें अकेले पटना जिले से 561 संक्रमित हैं. पटना में अब कुल पॉजिटिव केस 5347 हो गए हैं. इनमें अब तक 3442 ठीक भी हुए हैं. जबकि राज्य में कुल संक्रमित की संख्या 33,511 हो गई है.

24 घंटे में ठीक हो गए 1873
पहली बार 24 घंटे में 1873 संक्रमित ठीक हुए हैं. ये संख्या ठीक होने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. 1,873 के ठीक होने के बाद रिकवरी दर में दो फीसद की वृद्धि दर्ज हुई है. गुरुवार प्रदेश में रिकवरी दर 66.11 थी जो अब बढ़कर 68.13 हो गई है. गुरुवार को एक्टिव केस 10519 थे जो आज घटकर 10457 हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details