बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 की मौत, कई घायल - road accident in begusarai

पटना के फतुहा और बेगूसराय में दो जगह सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं.

मृतक

By

Published : Nov 19, 2019, 8:25 PM IST

पटना: प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी न किसी की मौत की खबर आती रहती है. ताजा मामला जिले के फतुहा थाना क्षेत्र और बेगूसराय का है. यहां फतुआ में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत हो गई. वहीं, बेगूसराय में बाइक दुर्घटना में एक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- कटिहार: छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, कई घायल

फतुहा में सड़क दुर्घटना
फतुहा के नयका रोड ग्राम एनएच 30 ए के मकसूदपुर के पास बाइक और बोलेरो में टक्कर में टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार तीन लोगों में से 2 की मौत हो गई. वहीं, बोलेरो 25 फीट गढ्ढ़े में जा गिरी. जिसमें सवार पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद एनएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना
बेगूसराय में भी बीती रात अज्ञात वाहन और बाइक की आपस में टक्कर हो गई. घटना एनएच 28 के तेघरा चौक के पास की है. बताया जाता है कि गांव निवासी फुटकर व्यवसायी अरुण कुमार घर लौट रहे थे. तभी अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details