पटना:राजधानी पटना में सड़क हादसा (Road Accident in patna) हुआ है. जहां तेज रफ्तार के कहर ने तीन लोगों की जान ले ली. जिले के बिहटा और नौबतपुर थाना क्षेत्र में देर शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है. वही एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 1 की मौत 3 घायल, बोलेरो के उड़े परखच्चे
पटना में तेज रफ्तार का कहर:पहली घटना नौबतपुर थानाक्षेत्र के दरियापुर गांव की है. जहां तेज रफ्तार हाइवा बालू लदा ट्रक पैदल जा रहे दो भाइयों को रौंदा दिया. घटना में दोनों भाई की मौत हो गई. मृतक भाईयों की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के बलियाबन गांव निवासी स्व.चनारिक यादव के पुत्र विजय यादव एवं जवाहर यादव के रूप में हुई है. मौत के बाद परिवार एवं गांव में मातम पसरा हुआ है. दोनों की मौत के बाद परिवार का सहारा टूट गय. हर कोई इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा था. दो भाइयों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल रहा. ग्रामीणों ने घरों में चूल्हे भी नहीं जलाए.
बताया जाता है कि दोनों भाई जवाहर यादव और विजय यादव दरियापुर से पैदल अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान दरियापुर गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बिक्रम की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को कुचल दिया. जिसमें दोनों भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद भाग रहे डंपर पकड़ लिया लेकिन चालक फरार हो गया. घटना से उग्र ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर घटनास्थल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग मुख्य मार्ग पर शव को रखकर सड़क को जाम कर आवागमन पूर्णत: ठप कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे बाद परिजनों को उचित मुआवजा और अन्य सहायता करने का आश्वासन देकर सड़क को ग्रामीणों से मुक्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
नौबतपुर थानाध्यक्ष मो. रफीकुल रहमान ने बताया कि दरियापुर गांव के पास दो लोग की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां लोगों ने सड़क जाम किया था. हालांकि मुआवजे के आश्वासन मिलने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. साथ ही हाइवा ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ड्राइवर की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बिहटा-औरंगाबाद मुख्य पथ पर हादसा: वहीं दूसरी घटना बिहटा थाना इलाके की है. जहां शुक्रवार की देर रात बिहटा-औरंगाबाद मुख्य पथ के बिहटा थानाक्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. जहां इस घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. मृतक व्यक्ति की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के रामतरी गांव निवासी जोता सिंह का 45 वर्षीय पुत्र मटुक उर्फ ब्रजेश सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति की पहचान चचेरा भाई रंजेश सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों भाई बाइक से किसी के गमी में भोज से घर लौट रहे थे, इसी दौरान रेलवे ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक भाई की मौत हो गई. जबकि चचेरा भाई जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.