बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, एक घायल

पूर्णिया जिले के रौटा थाना के खुशहालपुर निवासी मिनाज की सड़क हादसे में मौत हो गई. हालांकि मृतक के परिजन इसे हत्या की साजिश बात बता रहे हैं. मृतक बायसी बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाता था.

सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

By

Published : Sep 12, 2019, 2:36 PM IST

किशनगंज/लखीसराय/पूर्णिया: पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. किशनगंज, लखीसराय और पूर्णिया में जानलेवा दुर्घटनाएं हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूर्णिया जिले के खुशहालपुर निवासी मिनाज की सड़क हादसे में मौत

किशनगंज सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
पहली घटना में किशनगंज में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत और दूसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. बहादुरगंज प्रखंड के महादेव दिगी गांव के पास में राष्ट्रीय राजमार्ग-30ई पर एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को ठोकर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

सदर अस्पताल किशनगंज

अनियंत्रित ट्रैक्टर से टेंपो की सीधी भिड़ंत
इसी तरह दूसरी घटना लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के पास एनएच-80 पर हुई, जहां सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, कजरा थाना क्षेत्र के रामतलीगंज निवासी नट घूरन मांझी का 37 वर्षीय पुत्र मालो मांझी टेंपो पर सवार होकर अपने घर रामतलीगंज आ रहा था. रास्ते में मुस्तफापुर के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से टेंपो की सीधी भिड़ंत हो गयी. जिससे मालो मांझी बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में मालो मांझी को सूर्यगढ़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसों ने छीनी तीन की सांसे, एक घायल

खुशहालपुर निवासी मिनाज की सड़क हादसे में मौत
वहीं, तीसरी घटना में पूर्णिया जिले के रौटा थाना के खुशहालपुर निवासी मिनाज की सड़क हादसे में मौत हो गई. हालांकि मृतक के परिजन इसे हत्या की साजिश बात बता रहे हैं. मृतक बायसी बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details