पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. इस दौरान एक बीएसएफ जवान सहित तीन लोगों की मतदान की प्रक्रिया के दौरान मौत हो गई.
छपरा में वृद्ध महिला की मौत
मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के बहादुरपुर गांव में मध्य विद्यालय बहादुरपुर में मतदान संख्या-71 पर मतदान करने पहुंची वृद्ध महिला की मौत हो गई. वृद्ध महिला की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह की 70 वर्षीय पत्नी शारदा देवी के रूप में हुई. वृद्ध महिला वोट देने के लिए लाइन में लगी थी कि, अचानक वहीं पर गिर पड़ी. परिजनों ने उसे आनन-फानन में उठाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. गांव वालों ने बताया कि वृद्ध महिला की ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई.
नालंदा में बुजुर्ग की मौत
वहीं नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा के सरमेरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर की बूथ संख्या 118 पर वोट देने बाद एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान धर्मपुर निवासी बुद्धदेव पंडित के रूप में की गई. आशंका जताई जा रही है कि हृदयगति रूकने से उनकी मौत हो गई.
वैशाली में हार्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर की मौत
तीसरी घटना वैशाली जिले की है, जहां भगवानपुर शहर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई. बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर का नाम किशोरी रमेश भाई बताया गया है. उनको चुनाव ड्यूटी के लिए वैशाली जिले के मध्य विद्यालय प्रतापगढ़ के बूथ संख्या 191 पर लगाया गया था. वैशाली के एसडीपीओ राघव दयाल के मुताबिक ड्यूटी के दौरान ही सब इंस्पेक्टर की अचानक तबियत बिगड़ी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन उन्हें बचा नहीं सके. उन्हें इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.