बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व CM जगन्नाथ मिश्र के निधन पर बिहार में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित, राज्यपाल ने भी जताया दुख

तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ मिश्र के निधन के बाद बिहार में शोक की लहर है. वहीं, प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

Three days state mourning declared in bihar on death of former chief minister jagarnath mishra

By

Published : Aug 19, 2019, 6:14 PM IST

पटना:पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर बिहार में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. राज्यपाल फागू चौहान ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक, संवेदनशील राजनेता और अर्थशास्त्र का विद्वान अध्यापक बताया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने उनके देहावसान पर शोक व्यक्त करते हुए तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया.

सीएम के ऐलान के बाद मुख्य सचिवालय समेत अन्य सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज को झुका दिया गया. वहीं, बिहार के सभी बड़े नेता पूर्व सीएम को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

सचिवालय में झुका दिया गया राष्ट्रीय ध्वज

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी श्रद्धाजंलि
दिल्ली में पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के आवास पर पहुंचे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की. वहीं, दोनों ने परिजनों को से मिलकर दुख व्यक्त करते हुए सांत्वना दी.

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दी श्रद्धाजंलि

तेजस्वी यादव ने व्यक्त किया शोक

प्रोफेसर से मुख्यमंत्री तक का सफर
डॉ. जगन्नाथ मिश्रा का जन्म 1937 में सुपौल जिले के बलुआ बाजार में हुआ था. पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा ने प्रोफेसर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. वो बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर बने. डॉ. मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. डॉ. मिश्रा विश्वविद्याल में पढ़ाने के दौरान ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए. 1975 में वो पहली बार मुख्यमंत्री बने. दूसरी बार उन्हें 1980 में कमान सौंपी गई और आखिरी बार 1989 से 1990 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.

बचपन से थी राजनीति में रूचि
उनकी रुचि राजनीति में बचपन से ही थी. क्योंकि उनके बड़े भाई, ललित नारायण मिश्र राजनीति में थे और रेल मंत्री थे. वह 90 के दशक के बीच केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी रहे. बिहार में डॉ. मिश्र का नाम बड़े नेताओं के तौर पर लिया जाता है. कांग्रेस छोड़ने के बाद, वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और अब जनता दल (यूनाइटेड) के सदस्य थे.

चारा घोटाले में भी शामिल था नाम
बता दें कि चर्चित चारा घोटाले में भी उनका नाम शामिल हुआ. चारा घोटाले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा दोनों को सजा हुई थी. दोनों को ही सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी मानते हुए पांच साल की सजा दी थी. लालू यादव पिछले एक साल से रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं. वहीं, जगन्नाथ मिश्रा जमानत पर रिहा थे. 30 सितंबर 2013 को रांची में एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो ने चारा घोटाले में 44 अन्य लोगों के साथ उन्हें भी दोषी ठहराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details