पटना: राजधानी स्थित बिहार आर्ट थियेटर में तीन दिवसीय रंगलीला नाट्य उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव के पहले दिन शनिवार को निर्माण कला मंच पटना के द्वारा नाटक 'गगन घटा घरानी' का मंचन किया गया.
समाज को आईना दिखाते थे कबीर
सुमन कुमार द्वारा लिखित संत कबीर के व्यक्तित्व पर आधारित नाटक का मंचन कलाकारों ने बखूबी किया. इस नाटक में गीत के माध्यम से कलाकारों ने प्रस्तुति दी और कबीर के जीवन दर्शन और उनके कार्यों को नाटक में दर्शाया. नाटक में दिखाया गया कि कबीर का जीवन दर्शन समाज को आईना दिखाने का काम करता है. कबीर हमेशा से सत्ता और धर्म में छिपे अंधविश्वास को उजागर करते थे.