बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : RJD द्वारा आयोजित किया गया तीन दिवसीय अम्बेडकर परिचर्चा, पहले दिन हुए दो सत्र - ईटीवी भारत बिहार

संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर आरजेडी कार्यालय में तीन दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया है. पहले दिन कई नेताआों ने अपनी बात रखी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

three day discussion
three day discussion

By

Published : Apr 17, 2023, 10:25 PM IST

पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने अपने प्रदेश कार्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर तीन दिनों के अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया है. जिसके तहत सोमवार को पहले दिन की परिचर्चा का आयोजन किया गया. आयोजन में राज्य के लगभग एक सौ प्रतिभागी के साथ ही पार्टी के कई मंत्री और वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. सोमवार के सम्बोधन में वक्ताओं द्वारा बाबा साहेब के जीवन एवं दर्शन पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके साथ ही सुनियोजित तरीके से देश के संवैधानिक व्यवस्था के स्थान पर मनुस्मृति की व्यवस्था लागू करने की हो रही साजिश को रेखांकित किया गया.

ये भी पढ़ें - Ambedkar Jayanti 2023 : 'देश में BJP को अगर किसी से डर है तो वो अंबेडकरवाद ही है'- RJD

'मनुस्मृति बनाम संविधान विषय पर चर्चा' :आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि परिचर्चा में छह सत्रों का आयोजन किया जाएगा. प्रति दिन दो-दो सत्र होंगे, जिसमें अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी. सोमवार को आयोजन के पहले दिन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने परिचर्चा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विषय प्रवेश कराया. सोमवार के दो सत्रों में बाबा साहेब का जीवन एवं दर्शन एव मनुस्मृति बनाम संविधान विषय पर चर्चा हुई. इस सत्र को उदय नारायण चौधरी, जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर, वृषण पटेल, सुरेश पासवान, चित्तरंजन गगन, मुजफ्फर हुसैन राही, एज्या यादव, ऋतु जायसवाल एवं ई. संतोष यादव ने सम्बोधित किया.

पार्टी के कई नेताओं ने रखी अपनी बात : इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव बीनु यादव, मंत्री डॉ शमिम, मंत्री सुरेन्द्र राम, पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम, पूर्व सांसद सरफराज अहमद, अनिल सहनी, अर्जुन यादव, शक्ति सिंह यादव, प्रो. रामबली सिंह चन्द्रवंशी, मुकेश रौशन, संजय गुप्ता, सुदय यादव, रणविजय साहू , विजय सम्राट, राजेश कुमार सिंह, मंजू अग्रवाल, सतीश दास, मुन्नी रजक, फतेह बहादुर सिंह, निरंजन राय के अलावा कई अन्य विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी नेता उपस्थित थे.

''मंगलवार को आयोजन के दूसरे दिन मनुस्मृति-वर्ण व्यवस्था पर बाबा साहेब अम्बेडकर के विचार एवं लालू प्रसाद के सरकार में दलितों एवं वंचितों के लिए दिये गये संवैधानिक अधिकारों पर केन्द्र सरकार के द्वारा हमला विषय पर चर्चा होगी। जबकि बुधवार को तीसरे दिन प्रश्नावली उत्तर का सत्र होगा और वरिष्ठ नेताओं का सम्बोधन होगा.''- चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details