बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड-19 टीकाकरण कल से शुरू, पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को लगेगा टीका - कोरोना टीकाकरण पहला चरण में 16 जनवरी से शुरू

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पूरे देश भर में टीकाकरण को लेकर माहौल उत्साहजनक है. पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

Health Ashwini Kumar Choubey
Health Ashwini Kumar Choubey

By

Published : Jan 15, 2021, 9:10 PM IST

नई दिल्ली:देशभर में कल से कोविड-19 टीकाकरणकी शुरुआत होने जा रही है. वहीं इस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पूरे देश भर में टीकाकरण को लेकर माहौल उत्साहजनक है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में लगभग तीन करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

वहीं, इस दौरान उन्होंने विपक्ष के द्वारा टीकाकरण पर उठाए जा रहे हैं सवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष को इटली निर्मित नहीं बल्कि भारत निर्मित चश्मा पहनने की आवश्यकता है फिर उन्हें सब कुछ सही नजर आने लगेगा.

कल से तीन हजार केंद्रों पर टीकाकरण शुरू
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कल से देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कल करीब तीन हजार केंद्रों से टीकाकरण की शुरुआत होगी. प्रत्येक सेंटर पर करीब सौ व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा. साथ ही कहा कि पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने एक करोड़ 65 लाख डोज़ खरीदा है.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:बिहार में सबसे पहले राम बाबू को लगेगा कोरोना का टीका, जानिए दूसरा कौन

वहीं विपक्ष के द्वारा टीकाकरण पर उठाए जा रहे हैं सवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा विपक्ष का काम है बेकार का गंदा माहौल बनाना है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के लोगों से आग्रह किया कि टीकाकरण पर राजनीति ना करें.

साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इटली निर्मित चश्मा पहन कर नहीं बल्कि भारत निर्मित चश्मा पहन कर देखें तो उन्हें सब कुछ सही नजर आएगा. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल द्वारा आयोजित 'मोदी तुझे सलाम' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details