नई दिल्ली:देशभर में कल से कोविड-19 टीकाकरणकी शुरुआत होने जा रही है. वहीं इस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पूरे देश भर में टीकाकरण को लेकर माहौल उत्साहजनक है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में लगभग तीन करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.
वहीं, इस दौरान उन्होंने विपक्ष के द्वारा टीकाकरण पर उठाए जा रहे हैं सवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष को इटली निर्मित नहीं बल्कि भारत निर्मित चश्मा पहनने की आवश्यकता है फिर उन्हें सब कुछ सही नजर आने लगेगा.
कल से तीन हजार केंद्रों पर टीकाकरण शुरू
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कल से देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कल करीब तीन हजार केंद्रों से टीकाकरण की शुरुआत होगी. प्रत्येक सेंटर पर करीब सौ व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा. साथ ही कहा कि पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने एक करोड़ 65 लाख डोज़ खरीदा है.