पटना: जिले के मसौढ़ी में हुए न्यूटन कुमार हत्या मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इसमें शामिल तीन अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं हत्या का मुख्य आरोपी नाऊआबाग निवासी राजा यादव अभी भी फरार है.
न्यूटन कुमार हत्या मामले में 3 अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण - patna murder news
न्यूटन कुमार हत्या मामले में शामिल तीन अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. मंगलवार को इसमें शामिल दो अपराधियों के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की.
![न्यूटन कुमार हत्या मामले में 3 अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5330548-thumbnail-3x2-patna.jpg)
तीन अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण
मंगलवार को हत्या में शामिल दो अपराधियों के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की. जिसके बाद एक अपराधी सोनू यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मुख्य आरोपी राजा यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
बता दें कि संघतपर स्थित मस्जिद के पास रविवार की शाम पहले से घात लगाए अपराधियों ने तिनेरी गांव के न्यूटन कुमार और उसके चचेरे भाई शिवम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जिसमें न्यूटन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी.